1 हबरून में दाऊद बादशाह के दर्जे-ज़ैल बेटे पैदा हुए :
10 सुलेमान के हाँ रहुबियाम पैदा हुआ, रहुबियाम के अबियाह, अबियाह के आसा, आसा के यहूसफ़त, 11 यहूसफ़त के यहूराम, यहूराम के अख़ज़ियाह, अख़ज़ियाह के युआस, 12 युआस के अमसियाह, अमसियाह के अज़रियाह यानी उज़्ज़ियाह, उज़्ज़ियाह के यूताम, 13 यूताम के आख़ज़, आख़ज़ के हिज़क़ियाह, हिज़क़ियाह के मनस्सी, 14 मनस्सी के अमून और अमून के यूसियाह।
15 यूसियाह के चार बेटे बड़े से लेकर छोटे तक यूहनान, यहूयक़ीम, सिदक़ियाह और सल्लूम थे।
16 यहूयक़ीम यहूयाकीन *इबरानी में यहूयाकीन का मुतरादिफ़ यकूनियाह मुस्तामल है। का और यहूयाकीन सिदक़ियाह का बाप था। 17 यहूयाकीन †इबरानी में यहूयाकीन का मुतरादिफ़ यकूनियाह मुस्तामल है। को बाबल में जिलावतन कर दिया गया। उसके सात बेटे सियालतियेल, 18 मलकिराम, फ़िदायाह, शेनाज़्ज़र, यक़मियाह, हूसमा और नदबियाह थे। 19 फ़िदायाह के दो बेटे ज़रुब्बाबल और सिमई थे।
21 हननियाह के दो बेटे फ़लतियाह और यसायाह थे। यसायाह रिफ़ायाह का बाप था, रिफ़ायाह अरनान का, अरनान अबदियाह का और अबदियाह सकनियाह का।
22 सकनियाह के बेटे का नाम समायाह था। समायाह के छः बेटे हत्तूश, इजाल, बरीह, नअरियाह और साफ़त थे। 23 नअरियाह के तीन बेटे इलियूऐनी, हिज़क़ियाह और अज़रीक़ाम पैदा हुए।
24 इलियूऐनी के सात बेटे हूदावियाह, इलियासिब, फ़िलायाह, अक़्क़ूब, यूहनान, दिलायाह और अनानी थे।
<- 1 तवारीख़ 21 तवारीख़ 4 ->