23
 1 ख़ुदावन्द मेरा चौपान है, 
मुझे कमी न होगी। 
 2 वह मुझे हरी हरी चरागाहों में बिठाता है; 
वह मुझे राहत के चश्मों के पास ले जाता है; 
 3 वह मेरी जान को बहाल करता है। 
वह मुझे अपने नाम की ख़ातिर सदाकत की राहों पर ले चलता है। 
 4 बल्कि चाहे मौत के साये की वादी में से मेरा गुज़र हो, 
मैं किसी बला से नहीं डरूंगा, क्यूँकि तू मेरे साथ है; 
तेरे 'असा और तेरी लाठी से मुझे तसल्ली है। 
 5 तू मेरे दुश्मनों के सामने मेरे आगे दस्तरख़्वान बिछाता है; 
तूने मेरे सिर पर तेल मला है, मेरा प्याला लबरेज़ होता है। 
 6 यक़ीनन भलाई और रहमत उम्र भर मेरे साथ साथ रहेंगी: 
 Languages
Languages